झांसी, नवम्बर 21 -- रेल में सफर के दौरान मोबाइल गंवाने सवा दो सौ लोगों के चेहरे खिल उठे। रेल पुलिस ने करीब 27 लाख कीमत के 224 मोबाईल बरामद कर लोगों को लौटाए। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने किस्तों पर मोबाइल खरीदे थे लेकिन, कुछ दिन बाद गुम हो गए, जिसकी क़िस्त अभी तक भर रहे हैं। झांसी जीआरपी एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को 224 मोबाइल फोन उनके मालिकों को कार्यालय बुलाकर लौटाए । ये वह मोबाइल फोन हैं, जो यात्रियों की लापरवाही से सफर के दौरान ट्रेनों और स्टेशन से गुम हो गए थे। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 27 लाख रुपए बताई गई है। मोबाइल मिलने पर उनके मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...