पटना, जनवरी 27 -- पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने झंडोत्तोलन किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी। स्काउट्स एंड गाइड के सदस्यों ने भी राष्ट्रीय धुन बजाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जीएम ने रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के परेड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रेलकर्मियों, रेल उपयोगकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इधर दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर झंडात्तोलन करते हुए सभा को संबोधित किया। डीआरएम ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों को नमन किया और कहा कि देश के नवनिर्माण में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। दानापुर मंडल ने अपने 100 वर्षों के इतिहास में इस ...