गया, अक्टूबर 4 -- आरपीएफ ने गया-कोडरमा रेलखंड पर ऑपरेशन सतर्क के तहत विशेष सर्च अभियान के दौरान गझंडी रेलवे स्टेशन पर झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके पर जहानाबाद के दो युवक अमीत कुमार और वेंकटेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके पिट्ठू बैग की जांच में 50 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 16,860 रुपये आंकी गई। गिरफ्तार युवकों को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। इस अभियान में उप निरीक्षक सुशील कुमार, आरक्षी अशोक कुमार गुप्ता, आरक्षी राम बाबू यादव और आरक्षी पूरण चन्द मीना शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...