बागेश्वर, फरवरी 18 -- टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण की प्रगति रिपोर्ट नहीं मिलने पर संघर्ष समिति ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज समिति के लोगों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रेल मार्ग निर्माण की प्रगति रिपोर्ट उन्हें भी उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि मार्ग को लेकर किसी तरह भी असमंजय की स्थिति न बने। समिति से जुड़े लोग अध्यक्ष नीमा दफौटी के नेतृत्व में मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग राष्ट्रीय प्रोजक्ट है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सर्वे कर निर्माण कार्य शुरू करने की बात की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार इसके निर्माण की पहल कर रहे हैं। गत दिनों उन्हें जानकारी मिली की सर्वे कार्य पूरा हो गय...