गंगापार, मई 29 -- रेलवे के बुनियादी ढांचे की मजबूती और औद्योगिक गतिविधियों को सुचारू बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन व क्वेरी सेंडिंग (खदान) का विशेष निरीक्षण किया। अपने स्पेशल परख यान से पहुंचे डीआरएम के साथ रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान रजनीश अग्रवाल ने स्टेशन पर माल लोडिंग-अनलोडिंग में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन्य यार्ड का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जेके सीमेंट के चीफ लॉजिस्टिक्स राकेश पांडे ने सीमेंट ट्रकों की आवाजाही में आ रही परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया। डीआरएम ने विभागीय अधिकारियों व कंपनी प्रतिनिधियों को सामंजस्य के साथ कार्य करने ...