बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल "रेल मदद ऐप" 139 पर मेरी सूचना पर छपरा मथुरा स्पेशल ट्रेन में 11 माह के बच्चे के लिए दवाई उपलब्ध कराई। मदद रेल एप यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रदान करता है। रेलवे के अनुसार, 15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस के कोच संख्या इ-4 में बर्थ संख्या 33 एवं 34 पर दिव्यांग दंपति आलोक शर्मा एवं रंजना सिंह यात्रा कर रहे थे। उक्त यात्रियों द्वारा इज्जतनगर मंडल के वाणिज्य नियंत्रक कक्ष पर कार्यरत मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एचएस सागर को हेल्पलाइन नंबर 139 पर काल द्वारा सूचना दी गई। 11 माह के बच्चें के लिए दवा की आवश्यकता है। बच्चे को तेज बुखार है। यात्री से वार्ता करने पर उन्हें बताया गया कि चिकित्सा सहायता मथुरा में उपलब्ध हो सकेगी। किन्तु यात्री के द्वारा अनु...