रामगढ़, मई 7 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। इस दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसके तहत पतरातू प्रखंड अंतर्गत चिकोर पंचायत अंडर पास / ओवरब्रीज निर्माण, रामगढ़ शहर के सेवटा में रेलवे ओवरब्रीज का निर्माण का आग्रह किया। साथ ही कहा कि किरीगाड़ा पंचायत में दो लाइन गांव से गुजरती है। लेकिन एनटीपीसी की ओर से कोयला ढ़ुलाई के एक अतिरिक्त लाइन गांव में बनाने की पहल की जा रही है। इससे हजारों लोगों को जीवन प्रभावित होने की बात कही। साथ ही दुर्घटना बढ़ने का आशंका जाहिर किया। इसलिए गांव से संचालित दूसरी लाइन के साथ तीसरा लाइन अटैच करने की बात कही। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम अग्रवाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...