लखीसराय, मई 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता पटना से विशेष ट्रेन से मुंगेर जाने के क्रम में लखीसराय स्टेशन पर रुके केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बिहार दैनिक यात्री संघ के जिला इकाई एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर लखीसराय स्टेशन पर माल गोदाम का पुनर्स्थापना और कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव का मांग किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन की प्रति स्थानीय विधायक सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं डीएम मिथिलेश मिश्र को देते हुए दोनों मांग पर जनहित में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने का मांग किया। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से दानापुर मंडल के अंतर्गत लखीसराय जंक्शन को अपग्रेड उच्च श्रेणी के स्टेशन का दर्जा देने एवं कुल स्टेशन पर ठहरने वाले सभी ट्रेनों का ठहराव यहां भी देने का मांग किया। रे...