मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को पाटलिपुत्र-कर्पूरीग्राम वाया मुजफ्फरपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग से निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर आरएलडीए के अलावा सोनपुर मंडल ने तैयारी की है। रेल मंत्री मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हो रहे विश्वस्तरीय निर्माण परियोजना की समीक्षा कर सकते हैं। इसे लेकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर निर्माण साइट का डायग्राम लगाया जाएगा। सभी निर्माण साइट पर उस स्थल पर हो रहे निर्माण से संबंधित रिपोर्ट कार्ड लगाया गया है। इधर, रेल मंत्री के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर कार्यरत सभी विभाग अपने-अपने स्तर से तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। मालूम हो कि, रेल मंत्री पहली बार मुजफ्फरपुर इसी साल के 13 फरवरी को आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...