शामली, जनवरी 11 -- चौसाना के छोटे से गांव ताहरपुर निवासी भारतीय रेलवे की आईईएस अधिकारी हरिओम चौहान पुत्र मास्टर रमेश चंद को भारत सरकार ने उन्हें प्रतिष्ठित अति विशिष्ट राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है। यह सम्मान आज उन्हें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। हरिओम चौहान को यह पुरस्कार आधुनिक अमृत भारत ट्रेनों के सफल निर्माण और उनके उत्कृष्ट तकनीकी योगदान के लिए दिया गया है। वर्तमान में वह विश्व की सबसे बड़ी लोकोमोटिव निर्माण इकाई, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में उप मुख्य विद्युत अभियंता के पद पर कोलकाता में तैनात हैं। इससे पहले 2023 में भी उन्हें विशिष्ट रेल पुरस्कार मिल चुका है। साधारण कृषक परिवार में जन्मे हरिओम की यह यात्रा आसान नहीं रही। ताहरपुर जैसे सुदूर गांव, जहां आज भी बुनियादी...