बक्सर, जुलाई 14 -- बक्सर। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के विकास व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को ले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंकज सिंह की मांग पर रेल मंत्री ने विस्तृत जांच का आदेश दिया है। बता दें कि श्री सिंह कृष्णाब्रह्म थाना के धरौली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पिछले दिनों एक ज्ञापन देकर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के विकास और यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। रेल मंत्री वैष्णव ने इस संबंध में संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने दिल्ली के मंत्री श्री सिंह को पत्र भेजकर इसकी जानकारी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...