मुंगेर, मई 24 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इरिमी के इतिहास को याद करते हुए कहा कि उन्हें जमालपुर की इच्छा उसी दिन से थी जब प्रधानमंत्री ने उन्हें रेल मंत्री बनाया। पुराने दिनों को याद करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि उस समय जमालपुर की इरिमी में एडमिशन लेना एक बड़ी बात मानी जाती थी। विश्व की सबसे कठिन परीक्षा जमालपुर की एससीआरए मानी जाती थी। यहां पढ़ने के लिये इस परीक्षा पास करनी पड़ती थी। यहां पढ़ना एक सपने जैसा था, क्योंकि यहां देश के चुनिंदा लोगों का ही एडमिशन होता था। हर इंजीनियर की जमालपुर की इरिमी में पढ़ने की तमन्ना होती थी। इसलिये बहुत लंबे समय से मेरी जमालपुर आने की इच्छा थी, जो आज पूरी हुई। इसके लिये उन्होंने सांसद ललन सिंह को धन्यवाद दिया। ------------------------- एक्शन प्लान पुस्तिका का किया विमोचन: इस मौके पर रेल मंत्री ने जम...