पीलीभीत, नवम्बर 8 -- -टनकपुर-अछनेरा ट्रेन का नाम बांसुरी एक्सप्रेस ट्रेन रखकर आगरा तक विस्तार किया जाए -पीलीभीत जंक्शन स्टेशन पर पिट लाइन का निर्माण हो जाने से रखरखाव में मिलेगी सहूलियत पीलीभीत, संवाददाता। मीटर गेज के समय चलने वाली नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन के पुन: संचालन समेत अन्य ट्रेनों से जुड़ी समस्याएं केंद्रीय रेलमंत्री तक पहुंच गई है। टनकपुर-अछनेरा का आगरा तक विस्तार कराने समेत इसका बांसुरी एक्सप्रेस ट्रेन नाम रखने की मांग उठी है। साथ ही स्टेशन पर पिट लाइन की जरूरत बताई गई है। सिविल लाइन साउथ निवासी अधिवक्ता शिवम कश्यप ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा है। इसमें स्टेशन पर वाशिंग पिट लाइन की जरूरत समेत ट्रेन संख्या 05061-05062 टनकपुर-अछनेरा को आगरा तक विस्तार देने और इसका बांसुरी एक्सप्रेस नाम रखने की मा...