पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत। पीलीभीत मैलानी रेल रूट पर दुधियाखुर्द के पास धार्मिक स्थल की यज्ञशाला को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में विरोध जताया गया। साथ ही यज्ञशाला को पुर्नस्थापित कर भावनाओं को ख्याल रखा जाए। साथ ही जिम्मेदारों को सख्ती से निर्देशित करने की मांग उठाई गई है। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन सौंपा। रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी भेजा गया है। इसमें कहा गया कि दुधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास धार्मिक स्थल की एक यज्ञशाला को रेलवे ने क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि इसके लिए न तो पूर्व में नोटिस दिया गया और न ही सूचित किया गया। इससे क्षेत्रीय लोगों को निराशा हुई और इससे लोगों में आक्रोश है। पूरे मामले में जिम्मेदारी और ल...