पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया। दानापुर वंदे भारत ऐक्सप्रेस (26301) और जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस (26302) का स्टॉपेज पूर्णिया कोर्ट एवं पाटलिपुत्र जंक्शन रेलवे स्टेशन पर करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने नए जमाने की ट्रेन दानापुर वंदे भारत ऐक्सप्रेस और जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने के लिए रेल मंत्रालय और भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि दोनों मूल्यवान ट्रेनों का स्टॉपेज पूर्णिया कोर्ट और पाटलिपुत्र जंक्शन पर नहीं होना आश्चर्यजनक एवं आपत्तिजनक है। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से पूर्णिया शहर की तीन चौथाई आबादी का जुड़ाव है, जबकि पूर्णिया जंक्शन से पूर्णिया शहर की सिर्फ और सिर्फ एक चौथाई आबादी का जुड़ाव है। अतः पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टे...