लखीसराय, मई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में शुक्रवार को लखीसराय पहुंचे। इस दौरान जब उनकी ट्रेन वापस लौटते हुए लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर कुछ क्षणों के लिए रुकी, तो कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के लिए पहले से तैयार भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने फूलमाला पहनाकर और भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट कर रेल मंत्री का अभिनंदन किया। रेल मंत्री ने भी जोश से हाथ में भाजपा का झंडा लहराते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आरपीएफ प्रभारी प्र...