मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सोमवार को पटना जंक्शन से सात नई ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इन सात ट्रेनों में तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और चार फास्ट पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। जिन तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, वे मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली (हैदराबाद), दरभंगा-मदार (अजमेर), और छपरा-आनंद विहार चलेंगी। मुजफ्फरपुर में चर्लपल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म चार-पांच पर एक अलग भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। यहां केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए विधायक, पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को रेलवे की ओर से आमंत्रण भेजा गया है। सुबह 11 बजे मुजफ्...