मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पाटलिपुत्र-कर्पूरीग्राम वाया मुजफ्फरपुर विंडो ट्रेलिंग से सात जुलाई सोमवार को निरीक्षण करेंगे। इस दौरान एमआर स्पेशल सैलून भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकेगी। इस दौरान रेल मंत्री एक बार फिर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हो रहे विश्वस्तरीय निर्माण परियोजना का निरीक्षण कर सकते हैं। इसको लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर कार्यरत सभी विभाग अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गये हैं। मालूम हो कि निरीक्षण के लिए रेलकर्मी परिचालन, चिकित्सा, कैरेज, गार्ड बुक समेत 42 प्रकार के रजिस्टर को अद्यतन किया जा रहा है। किसी भी रजिस्टर का निरीक्षण रेल मंत्री कर सकते हैं। यह कार्य रविवार तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आरएलडीए की ओर से निर्माणाधीन साइट की मैपिंग करायी जा रही है, जिससे वह रेलमंत्री को ...