नई दिल्ली, मई 28 -- मध्य प्रदेश राज्य को बुधवार को रेल मंत्रालय की तरफ से एक साथ दो सौगातें मिलीं। जिसके बारे में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी। इनमें से पहली सौगात रतलाम-नागदा रूट को चार लाइन में बदलने से जुड़ी है, वहीं दूसरी सौगात एक नई ट्रेन के रूप में है, जो कि गुना-ग्वालियर को बेंगलुरु से जोड़ेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने यात्रियों और माल दोनों के तेज परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए दो मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में मध्य प्रदेश के रतलाम-नागदा के बीच तीसरी और चौथी लाइन व महाराष्ट्र में वर्धा-बल्हारशाह के बीच चौथी लाइन शामिल है। रतलाम-नागदा लाइन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह बहुत ...