महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रेल मंत्रालय के सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने आनंदनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन के पीछे करीब सात दशक से दुकान चला रहे व्यापारियों ने रेल मंत्रालय के सदस्य को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताया। दुकानदारों का कहना है कि देश के आजादी के समय से ही रेलवे स्टेशन के पीछे लगभग 70 वर्ष पहले से रेल विभाग से एलाटमेंट व लाइसेंस लेकर दुकान करते चले आ रहे हैं। अब रेलवे अधिकारी दुकान बंद करा दिए हैं। दुकानों से ही आजीविका चलती थी। दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं। परिवार भुखमरी के कगार पर है। इस दौरान ध्रुव वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, मुरली मनोहर मिश्र, सोनू जायसवाल, शिवम, अमित अग्रहरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...