चंदौली, सितम्बर 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ खानपान एवं कीट नियंत्रण पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में स्थित खानपान स्टॉलों और कैंटीनों में निरीक्षण कर स्वच्छता मानकों की समीक्षा की गई। खाद्य सामग्री के सुरक्षित भंडारण, कीट-प्रतिरोधक उपायों पर विशेष बल दिया गया। यात्रियों को जागरूक किया गया कि वे खुले खाद्य पदार्थों से बचें और स्वच्छता युक्त स्थानों से ही खाद्य सामग्री ग्रहण करें। कर्मचारियों को बताया गया कि कीट नियंत्रण केवल दवा छिड़काव तक सीमित नहीं, बल्कि नियमित सफाई, जल निकासी और खाद्य अपशिष्ट के समुचित निपटान से जुड़ा है। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर, कॉलोनी, ट्रेन में कीट नियंत्रण के लिये छिड़काव और सफाई कार्य भी किए गए।

हिंदी...