चक्रधरपुर, मई 28 -- चक्रधरपुर।रेलवे के वाणिज्य विभाग में रिक्तियों की भर्ती नहीं होने से खास कर टीटीई और टिकट कलेक्टर दलों में कर्मचारियों की घोर किल्लत देखी जा रही है। इस संदर्भ में पूर्वोत्तर रेलवे के वाणिज्य महाप्रबंधक गोरखपुर को उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने 27 मई को एक पत्र लिखकर वाणिज्य विभाग में रिक्त पड़े पदों पर कम से कम 50 प्रतिशत पदों में भर्ती की पहल करने का निवेदन किया है। उन्होंने तर्क दिया है कि मौजूदा हालात में वाणिज्य विभाग में कर्मचारियों का घोर टोटा है। जिसके फलस्वरूप ट्रेनों के कोचों में पूर्ण रूप से मैनिंग नहीं हो पा रहा है। साथ ही रेलवे स्टेशनों के गेट में टिकट संग्रह करना, प्लेटफार्मों और ट्रेनों में टिकट जांच करना काफी मुश्किल हो गया है। जिसके कारण उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों का भी संविदा के आ...