मुरादाबाद, जून 22 -- गोरखपुर, गोंडा और शाहजहांपुर के रेल ब्लॉक का मुरादाबाद की ओर आने वाली ट्रेनों पर असर दिख रहा है। रविवार को लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली शहीद एक्सप्रेस के यहां पहुंचने का समय 6:05 बजे है। यह ट्रेन 7:47 बजे पहुंची। जोधपुर साप्ताहिक के यात्रियों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा। भटिंडा स्पेशल एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। जन साधारण के यात्रियों को सवा दो घंटे इंतजार करना पड़ा। चंडीगढ मेल 7:35 की जगह 9:05 बजे पहुंची। दुर्गियाना के यात्रियों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा। दिल्ली एसी एक्सप्रेस 9:54 बजे पहुंची। इसके यहां आने का समय 8:28 बजे है। इसी तरह समर दिल्ली स्पेशन दो घंटे की देरी से पहुंची। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ शशांक शेखर उप...