जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर रेलकर्मियों के बोनस को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन के महामंत्री एनएल कुमार ने कहा कि इस वर्ष भी रेलकर्मियों को केवल 17951 रुपये का बोनस दिया गया है, जो उनकी मेहनत और रेलवे की अरबों की कमाई के मुकाबले बेहद अपमानजनक है।उन्होंने कहा कि सरकार प्रचार करती है कि कर्मचारियों को "78 दिनों का बोनस" दिया गया है, जबकि वास्तविकता सिर्फ 17951 रुपये की तय राशि है। रेलकर्मी लगातार 7वें वेतन आयोग पर वेतन और भत्ते पा रहे हैं, लेकिन बोनस अब भी 6ठे वेतन आयोग के पैमाने पर अटका हुआ है।कुमार ने सवाल उठाया कि जब रेलवे की माल ढुलाई और यात्री टिकट बिक्री से हर साल रिकॉर्ड राजस्व हो रहा है, तो बोनस में बढ़ोतरी क्यों रोकी जा रही है? जबकि कोयला कर्मियों को हर साल बोनस बढ़ाकर दि...