प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के जेलरोड क्रॉसिंग पर शुक्रवार शाम फाटक बंद करते समय बाइक से जा रहे जेल चौकी इंचार्ज लक्ष्मीकांत शर्मा घायल हो गए। एक बैरियर पार करने के बाद लक्ष्मीकांत दूसरे बैरियर के पास पहुंचे तो वह बंद हो रहा था। बैरियर लगने से चौकी इंचार्ज घायल हो गए। इस पर उन्होंने गेटमैन धर्मेंद्र कुमार को फटकार लगाई। आरोप है उसे मारापीटा। धर्मेंद्र ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है। चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत का कहना है कि वह एक बैरियर पार किए थे। उसे रोक भी रहे थे लेकिन उसने दूसरा बैरियर गिरा दिया। मारपीट का आरोप गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...