अररिया, दिसम्बर 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया आरएस शहर के बीचों-बीच गुज़रने वाली रेलवे लाइन शहर को दो भागों में बांटती है। जोगबनी-कटिहार रेल खंड पर स्थित इस होकर दिन भर में न केवल कई पेसैंजर, एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेने गुजरती है बल्कि मालगाड़ियां भी आती जाती है। ऐसी स्थिति में अररिया आरएस के केजी 46 रेल फाटक बंद होते ही शहरवासी परेशान हो जाते हैं। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार मरीजों को लेकर जा रहा एंबुलेंस भी जाम में फंस जाता है। क्योंकि आरओबी या अंडर पास का विकल्प नहीं है इस कारण रेल फाटक बंद होने के बाद शहरवासियों की जिंदगी जैसे ठहर सी जातीं हैं। अररिया आरएस निवासी, अधिवक्ता सह आरटीआई एक्टीविट्स अजय सिंह बताते हैं कि यह रेल पटरी शहर को दो भागों में बांटती है। 70 प्रतिशत आ...