लखीसराय, अगस्त 19 -- पूर्व में कई लोगों की गिरकर जा चुकी है जान, किनारे में पैदल चलने का बना है रास्ता फिर भी लोग पटरी पर चल रहे लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल-लखीसराय स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल लोगों के लिए जानलेवा रास्ता बन गया है। दिल्ली-हावड़ा मेन रूट जैसे व्यस्त रेल खंड पर दिन-रात सैकड़ों लोग खुलेआम पटरी पर चलकर पुल पार करते हैं। रेल पटरी से गुजरना रेलवे अधिनियम के तहत अपराध है और दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय लोग मजबूरी में इस जोखिम भरे रास्ते का उपयोग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, किऊल नदी पर बना जुगाड़ पुल पानी में डूब चुका है। बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ जाने से यह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। ऐसे में चानन, सदर एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए शहर आने-जाने का मुख्य...