जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेल पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह के दोनों सदस्यों को पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया। नशाखुरानी गिरोह के जामताड़ा के निरंजन मंडल और विदुर मंडल को चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने टाटानगर प्लेटफॉर्म नंबर एक से शुक्रवार रात पकड़कर रेल पुलिस के सुपुर्द किया था। दोनों से नशे की 131 गोलियां, नशायुक्त बिस्किट पॉकेट, एक मोबाइल और नगद रुपये बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने राउरकेला स्टेशन पर एक यात्री को शिकार बनाने की जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...