लखीसराय, अप्रैल 30 -- लखीसराय, हि.प्र.। दानापुर रेल मंडल अंतर्गत झाझा मोकामा रेल खंड स्थित किऊल जंक्शन पर संचालित आरपीएफ पोस्ट पुलिस ने मंगलवार को ट्रेन में छुटा बैग यात्री को सुरक्षित वापस किया। सुरक्षित बैग वापस पाकर यात्री रेल पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर के द्वारा रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ था कि गाड़ी संख्या 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस के पीछे जनरल कोच में एक बैग एक यात्री का छूट गया है। सूचना अनुपालन में प्रधान आरक्षी नदीम अहमद खान के द्वारा गाड़ी आने के उपरांत उस बैग को उतार कर पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया। सूचना शिकायतकर्ता को दिया। शिकायतकर्ता नालंदा जिले के गंज पूरा नूरसराय थाना क्षेत्र के बल्वापार निवासी अरुण रविदास के पुत्र...