बक्सर, मई 10 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेल पुलिस ने स्थानीय स्टेशन पर चोरी के ट्रॉली बैग के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात करीब नौ बजे विभूति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई। ट्रेन की जनरल बोगी में दो युवकों को चोरी के ट्रॉली बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। यह बैग बलिया जिले के उजियार निवासी धीरज तिवारी की पत्नी पूजा तिवारी का था। पुलिस ने बैग महिला यात्री के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम अंशु कुमार और रंजन कुमार बताया। अंशु मुफस्सिल थाना के पांडेयपट्टी निवासी धनु कुमार का पुत्र है, जबकि रंजन नावानगर थाना के अतिमी का रहने वाला है। इन दोनों के पास से पुलिस ने चार ब्लेड का टुकड़ा भी बरामद किया। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...