कटिहार, जून 10 -- आजमनगर, एक संवाददाता रविवार की रात्रि रेलवे पुलिस ने आजमनगर स्टेशन से एक अज्ञात लाश बरामद कर तत्काल पहचान के लिए बारसोई स्टेशन में रखा है। जानकारी के अनुसार आजमनगर स्टेशन में रविवार की रात्रि एक लाश को लोगों ने देखा जिसकी जानकारी रेलवे पुलिस कार्यालय बारसोई को दी। सूचना पाते ही बारसोई रेलवे पुलिस दलबल के साथ आजमनगर स्टेशन पहुंची। जहां रेलवे ट्रैक के बगल में पड़ी अज्ञात लाश अपने कब्जे में लेकर बारसोई चली गई। बारसोई पुलिस के द्वारा बताया गया है कि फिलहाल पहचान के लिए उक्त लाश को बारसोई स्टेशन में रखा गया है। पहचान होने अथवा ना होने पर प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पहचान के लिए इंतजार किया जा रहा है। अन्यथा की स्थिति में विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...