मुजफ्फरपुर, मार्च 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने ई-लक्ष्य पोर्टल पर काम करना शुरू कर दिया। गुरुवार को उत्पाद अधिनियम को पोर्टल पर अपलोड किया गया। मुजफ्फरपुर रेल थाना पहला रेल थाना है, जहां ई-लक्ष्य पोर्टल से काम शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस की कार्रवाई सीधे तौर पर सीसीटीएनएस पर सभी वरीय अधिकारियों को दिख सकेगा। गुरुवार की सुबह 10.47 बजे करीब डेढ़ घंटे की देरी से ग्वालियर-बरौनी ट्रेन जंक्शन पहुंची थी। उस वक्त रेल थाना मुजफ्फरपुर की क्यूआरटी जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ में तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान एक युवक हाथ में काले रंग का बैग लिये पुलिस को देखकर ठिठक गया। संदेह के आधार पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा। तलाशी ली तो उसका बैग से 180 एमएल वाला विदेशी शराब का कई बोतल मिला। इसके बाद जब पुलि...