मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। रेल पुलिस ने 44 नक्सलियों के विरुद्ध मुकदमा को अटका रखा है। विधि विभाग से मुकदमा चलाने की स्वीकृति आदेश को रेल पुलिस अब तक विशेष कोर्ट में दाखिल नहीं किया है। इससे सुनवाई अटकी हुई है। नौ वर्ष पहले रेलवे ट्रैक निर्माण कर रही हरि कंस्ट्रक्शन के तुर्की स्टेशन के निकट बेस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस मामले के आरोपित 44 नक्सलियों के विरुद्ध विधि विभाग से मुकदमा चलाने की स्वीकृति आदेश जारी किया था। यह आदेश नहीं मिलने के कारण इन नक्सलियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर विशेष कोर्ट संज्ञान नहीं ले पा रहा है। लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि इन नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा चलाने संबंधी आदेश की छाया प्रति रेल पुलिस की ओर से पिछले महीने ही उन्हें उपलब्ध कराई गई थी। रेल पुलिस से जानकारी लेंगे कि अब तक व...