मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- रेल पुलिस द्वारा 44 नक्सलियों के विरुद्ध मुकदमा चलाने में देरी हो रही है। लॉ डिपार्टमेंट से मुकदमा चलाने की स्वीकृति आदेश मिलने के बावजूद, रेल पुलिस ने अब तक इसे विशेष कोर्ट में दाखिल नहीं किया है, जिससे सुनवाई रुकी हुई है। यह मामला नौ साल पुराना है। 26 मार्च, 2016 को नक्सलियों ने लेवी नहीं देने पर रेलवे ट्रैक निर्माण कर रही हरि कंस्ट्रक्शन कंपनी के तुर्की स्टेशन के निकट स्थित बेस कैंप पर हमला किया था। इस हमले में दर्जनों हाइवा और अन्य वाहन जला दिए गए थे, जिससे कंपनी को लगभग चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। रेल थाना एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में रेल पुलिस ने हार्डकोर नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार और अनिल राम सहित 44 नक्सलियों के विरुद्ध यूएपीए एक्ट और अन्य धाराओं में विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की ...