मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नशाखुरानी गिरोह के आरोपित सरगना माड़ीपुर के गणिनाथ कुमार के विरुद्ध गवाही के लिए उपस्थित नहीं होने वाले तीन गवाहों के विरुद्ध विशेष एनडीपीएस कोर्ट संख्या-दो ने जमानतीय वारंट जारी किया है। इसमें मामले के आईओ सह रेल पुलिस के तत्कालीन दारोगा भवेश कुमार, हवलदार धनंजय कुमार व सिपाही मंसूर आलम शामिल हैं। पिछले चार वर्षों से इस मामले में विशष कोर्ट में सेशन-ट्रायल चल रहा है। चार गवाहों में से अब तक एकमात्र सूचक सह रेल थाना के सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार की गवाही हुई है। लंबे समय से गवाही के लिए उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने उक्त तीनों गवाहों के विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी। नशीली दवा व ब्लेड के साथ रेल पुलिस ने किया था गिरफ्तार : रेल पुलिस की टीम ने...