मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने पिछले एक साल के दौरान अपराध नियंत्रण और तस्करी रोकने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे साल में 31.5 हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त की और तस्करी से जुड़े 584 लोगों को पकड़ा। इसके साथ ही 200 किलो गांजा और नशीला कफ सिरप भी बरामद किया गया है। सुरक्षा अभियान के तहत ट्रेनों से 189 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया और चोरी किए गए 748 मोबाइल, लैपटॉप और लाखों की नकदी बरामद की गई। रेल पुलिस ने विभिन्न अपराधों में करीब 2266 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस और चाकू भी मिले हैं। पुलिस की सक्रियता का ही नतीजा है कि कोर्ट ने 91 अपराधियों को कड़ी सजा सुनाई। यह पूरी कार्रवाई मुजफ्फरपुर रेल जिला में यात्रियों की सुरक्षा और अपराध म...