जमशेदपुर, जनवरी 30 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेल पुलिस के जवानों और विभिन्न विभागों के रेल कर्मचारियों ने गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। जबकि चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में भी डीआरएम तरुण हुरिया द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। रेल थाना प्रभारी राम प्यारे राम ने जवानों को श्रद्धांजलि सभा के दौरान यात्री सुविधा में 24 घंटे चौकन्ना रहने का आदेश दिया जबकि रेल कर्मचारी श्रद्धांजलि सभा में शहीदों की स्मृति में मौन रहकर यात्री सेवा की शपथ को दोहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...