सहरसा, जून 1 -- सहरसा, निज संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सहरसा रेल परिसर में तंबाकू मुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उदघाटन सेवा केंद्र प्रभारी स्नेहा बहन, कर्नल रवि, कमांडिंग ऑफिसर, एनसीसी; सूबेदार राजेश कुमार; गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर दीक्षा ने किया। बीके स्नेहा बहन ने कहा कि हर वर्ष पूरे विश्व में लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु का कारण तंबाकू का सेवन करना है। तंबाकू से हमारे शरीर, विचार, परिवार, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था सभी को भयंकर दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं। उन्होंने कहा राजयोग मेडिटेशन से किसी भी प्रकार के नशे से मुक्त होने में शत प्रतिशत सफलता मिलती है। एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रवि ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ यह सेवा कार्य नि:स्वार्थ भाव से कर रही है। सुबोध भाई ने तंब...