कटिहार, अक्टूबर 15 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को गुवाहाटी में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन सांसदों ने भाग लिया, जिनके संसदीय क्षेत्र रंगिया और लामडिंग रेल मंडलों से जुड़े हैं। इस बैठक में एनएफआर के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ सांसदों से रचनात्मक सुझाव भी लिए गए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि बैठक में कुल 11 सांसदों ने हिस्सा लिया। बैठक में रंगिया के मंडल रेल प्रबंधक अनंत सदाशिव, लामडिंग के मंडल रेल प्रबंधक समीर लोहानी तथा एनएफआर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (जी) अनुराग अग्रवाल ने किया। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि म...