अररिया, सितम्बर 17 -- पहली बार पसैंजर लेकर बरदाहा हाल्ट पहुंचा अररिया-गलगलिया एक्सप्रेस, उमड़ा हुजूम फूल बरसाकर ट्रेन के इंजन, बोगियों, सांसद, ड्राइवर व पसैंजरों का किया गया अभिनंदन ट्रेन का एक झलक पाने के लिए दोपहर बाद से ही बरदाहा हाल्ट पर जमे थे ग्रामीण अररिया कोर्ट-गलगलिया रेल खंड पर बने हैं 64 बड़े पुल, 264 छोटे पुल और 15 नए स्टेशन व हाल्ट सिकटी, एक संवाददाता पूर्णिया में पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों हरी झंडी दिखाकर रवाना हुए कटिहार-सिलीगुड़ी भाया अररिया कोर्ट-गलगलिया ट्रेन पहली बार पसैंजर को लेकर सोमवार देर शाम जैसे ही सिकटी प्रखंड के बरदाहा हाल्ट पहुंची, ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहां मौजूद ग्रामीण इस ट्रेन का एक झलक पाने के लिए दोपहर बाद से ही बरदाहा में जमे थे। विलंब से आने के बावजूद मात्र ट्रेन का एक झलक पाकर उनकी सारी थकावट दूर ह...