मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर स्थित रेल मंडल मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक हुई। वर्तमान परामर्शदात्री समिति की यह पहली बैठक थी। मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने इसकरी अध्यक्षता की। इस दौरान मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में यात्री सुविधाओं के साथ ट्रेनों व उनके ठहराव, खानपान, माल परिवहन सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने कई सुझाव भी दिए। बैठक का संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने किया। इसमें सोनपुर मंडल के अन्य विभागों के शाखा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...