वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सावन के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को गाड़ियों के संरक्षित परिचालन, भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा और सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव और मंडलीय अधिकारियों के साथ कैंट स्टेशन स्थित वाराणसी डीजल लॉबी का निरीक्षण किया। इस दौरान गार्ड एवं लोको क्रू लॉबी में उन्होंने साइनिंग ऑन-ऑफ कियास्क और ड्यूटी रजिस्टर चेक किया। उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का हाल जाना। एजीएम ने संरक्षा उपकरण और यूटिलिटी किट को देखा और लॉबी के समुचित रख-रखाव तथा कुशल प्रबंधन की सराहना की। एजीएम ने लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में समीक्षा बैठक में कहा कि रेल पथ, पुलों, समपार और संरचनाओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विभागों ...