बलिया, नवम्बर 18 -- बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बकुल्हा के पास मंगलवार की सुबह अज्ञात युवती की लाश रेल पटरी के पास पड़ी मिली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि युवती की किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है, जबकि लोग सिर धड़ से अलग होने से हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोग बलिया-छपरा रेलखंड की तरफ पहुंचे तो उनकी नजर युवती की क्षत विक्षत लाश पर पड़ी। इसकी जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। कुछ ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पहुंची बैरिया पुलिस ने घटना से अफसरों को अवगत कराया। इसके एएसपी (दक्षिणी) कृपा शंकर, सीओ फहीम कुरैशी आदि पहुंच गये। काफी प्रयास के बाद भी जब मृतका की पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने लाश ...