देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-दुमका रेल लाइन के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसा नुनूथर गांव के पीछे गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। युवक की पहचान पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी 30 वर्षीय मदन कुमार सिंह, पिता गोविंद सिंह के रूप में की गई है। मौके से पुलिस को एक मोबाइल फोन और चार पहिया भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिसके आधार पर युवक की पहचान की गई। परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद मृतक के भाई, बहनोई और अन्य परिजन दोपहर लगभग 1 बजे सदर अस्पताल पहुंचे। शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके उपरांत परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को अपने गांव लेकर रव...