बलिया, अगस्त 2 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-नगरा मार्ग पर कस्बा के प्यारेलाल चौराहा के पास स्थित छितौनी रेलवे क्रासिंग के बीचोबीच शनिवार की भोर में करीब तीन बजे एक स्कार्पियो में अचानक आग लग गई। गाड़ी के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही मिलते ही रेलवे और पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी। काफी प्रयास के बाद आग शांत हो सकी। संयोग की बात यह रही कि हादसे के समय कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। इलाके के सड़ौली निवासी सत्यप्रकाश की स्कार्पियों लेकर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। भोर में वह नगरा की ओर से वापस रसड़ा लौट रहा था। करीब तीन बजे चालक छितौनी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर जैसे ही पहुंचा कि स्कार्पियो धूं-धूं कर जलने लगी। इस दौरान चालक वाहन से कूद गया लिहाजा उसकी जान बच सकी। ट्रैक के बीचो...