बलिया, अक्टूबर 22 -- सहतवार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक से करीब सौ मीटर उत्तर झाड़ी में मंगलवार की सुबह युवक का शव पड़ा मिला। शरीर पर जख्म के निशान होने से परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। रेल पटरी की तरफ पहुंचे लोगों की नजर झाड़ी में शव पर पड़ी। इसके बाद भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मृतक की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच निवासी 19 वर्षीय सोनू चौहान पुत्र शम्भु चौहान के रुप में हुई। इसके बाद परिजन और मोहल्ले के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। मृतक के पिता शम्भू चौहान ने पुलिस को बताया है कि तीन युवक बाइक से उसके साथ लेकर गये और दतौल महावीर स्थान पर छोड़कर वापस आ गये। उसे खोजने तथा सम्...