चंदौली, सितम्बर 23 -- धीना। क्षेत्र के बहौरा चंडील हाल्ट स्टेशन के समीप डाउन रेल पटरी किनारे सोमवार सुबह 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने पर आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर शव जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि रात में किसी ट्रेन से युवक गिर गया होगा। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के बहोरा चंडील हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप युवक का शव मिला। इसकी जानकारी सोमवार की सुबह बक्सर से पीडीडीयू जाने वाली मेमू ट्रेन के यात्रियों के धीना स्टेशन मास्टर को देने पर हुई। स्टेशन मास्टर मेमो भेजकर धीना पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद उपनिरिक्षक बीर बहादुर जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। वही शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन...