नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- Train Accident Averted: महाराष्ट्रा के गोंदिया से बरौनी जा रही गोंदिया एक्सप्रेस (15232) मुजफ्फरपुर में बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। शहर में गोबरसही रेलवे गुमटी के समीप सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक भैंसा ट्रेन की चपेट में आ गया। भैंसे को घसीटती हुई ट्रेन आगे बढ़ती रही। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रेल गुमटी से कुछ दूर आगे जाकर रोक दिया। ट्रैक सीधा नहीं होने के कारण ट्रेन की रफ्तार कम थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह वहां पहुंच गए। मुजफ्फरपुर स्टेशन से पीडब्ल्यूआई के नेतृत्व में कर्मियों की टीम ने रेल के पहिये में फंसे भैंसे को निकलवाया। बताया कि मृत भैंसा विशालकाय था और वह पहिये में फंस गया था। हालांकि, इंजन को कोई नुकसान न...