लखनऊ, नवम्बर 3 -- प्रफुल्ल कुमार नाम के एक यात्री ने शिकायत की है कि लखनऊ से वाराणसी पहुंचे और वहां पर वेंडर से रेल नीर की बोतल ली। वेंडर को 15 रुपये दिये तो उसने एक रुपया लौटाने से इनकार कर दिया। उसको आदेश का हवाला दिया तो बोतल पर 15 रुपये का प्रिंट दिखा दिया। वह पानी की बोतल लेकर आगे बढ़े तो नजर दूसरे प्रिंट पर गई, जहां पर 14 रुपये दर्ज था। बोतल पर 31 अक्तूबर 2025 पैकिंग डेट थी और एक्सपायरी डेट 30 अक्तूबर 2026 थी। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि आदेश के एक महीने बाद भी रेलवे ने प्रिंट दुरुस्त नहीं किया है। दरअसल, रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाली रेल नीर की बोतल एक रुपया सस्ती हो गई है। इसको 22 सितंबर से लागू भी कर दिया गया है। फिर भी अतिरिक्त वसूली रुक नहीं रही है। अब इस पर प्रिंट रेट को लेकर भी विवाद हो रहा है। यात्रियों ने रेलवे से शिकायत...