चक्रधरपुर, सितम्बर 12 -- चक्रधरपुर ।रेल नगरी बंडामुंडा में निर्माण के देवता बाबा विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोरों से चल रहा है। बंडामुंडा रेलवे के विभिन्न सेक्टरों के संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर विश्वकर्मा पूजा समितियों में चहल-पहल है। रेलवे के विभिन्न संस्थाओं के कमेटियों के द्वारा विश्वकर्मा पूजा पंडालों को अपने अपने कसौटी में भव्य रुप देने का कवायद शुरु कर दिया गया है। विश्वकर्मा पूजा के लिए अलग पहचान बनाने वाले रेल नगरी बंडामुंडा के देर्जनों पंडालों में 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की रंगबिरंगी विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित भव्य और आर्कषक पूजा पंडालों में विधिवत और पारंपारिक पूजा होगी। बंडामुंडा के आईओडब्ल्यु-1, आईओडब्ल्यु-2, पीड्ब्ल्युआई -1 पीडब्ल्युआई-2 और पीडब्ल्युआई डुमेरता, मैकेनिकल विभाग, कैरेज एडं वैगन विभाग, सिगनल एं...